Sanju Samson's stunning catch sends Pat Cummins back.Tom Curran gets the breakthrough. He bowls a slower bouncer and Pat Cummins gets a top edge that balloons into the sky. Sanju Samson, at deep mid-wicket, takes a stunning catch. He jumps backwards and takes it. Samson hit his head on the ground and the physio had to come and have a look. He is okay to continue.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में धमाकेदार खेल दिखाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। अब राजस्थान को जीत के लिए 175 रन की जरूरत है। पारी के 18 वें राजस्थान के संजू सैमसन ने शानदार कैच लपक कर सबको हैरान कर दिया।
#RRvsKKR #IPL2020 #SanjuSamson